श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मिलती मन को शांति,घर के दुःख होते दूर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मिलती मन को शांति,घर के दुःख होते दूर

#DRS NEWS 24Live
  

प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बड़गड़ी के बंश बहादुर सिंह को श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह श्रीमद्भागवत कथा उनके दरवाजे पर आयोजन किया जा रहा है जिसके कथा वाचक ह्रदय नारायण मिश्रा महाराज हैं। जिनके मुखो की मीठी वाड़ी को सुन भक्त गण मन विभोर हो जातें हैं जिसकी चर्चाएं होती थी तो मौजूद एक भक्त जीत बहादुर सिंह से मुलाकात की हुई तो उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बारह मई से बड़गड़ी गांव में शुरू हैं, श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जा रहा है जहां पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती हैं यहां पर भागवत कथा तीन बजने के उपरांत शुरू किया जाता है व शाम छः बजे समाप्त की जाती हैं उन्होंने बताया कि जैसे हीं कथा वाचक हृदय नारायण महराज की आवाज सुनते हैं तो आस पास गांव की जनता बूढ़े बच्चे महिलाएं सब पंडाल की ओर निकल देते हैं चर्चा के विषय पर जब पत्रकार रिवेंदर सिंह ने कबरेज के दौरान जानकारी ली गई तो उसी गांव बड़गड़ी के श्रीपाल सिंह व धर्म पाल सिंह बताते हैं कि बात सच है कथा सुनने से मन को शांति मिलती हैं। तथा श्रीमद्भागवत कथा सुन सारे दुःख दर्द तकलीफ व मन की चिंता आदि समस्याएं तथा विचिलित मन को सुकून मिलता हैं।जिसे सुनने के लिए यहां लोगों की काफी भीड़ रहती हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment