जौनपुर :रिपोर्ट आनन्द कुमार:चन्दवक।चालक समेत पिकअप को पुलिस ने किया गिरफ्तार ऑडिआर जौनपुर रेलवे मार्ग के रामदेवपुर (गोनौली) गाँव के पास स्थिति रेलवे फाटक न.12 को रविवार की दोपहर वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ बिस्किट से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक को मारी टक्कर। टक्कर लगते ही फाटक क्षतिग्रस्त हो गया।फाटक टूटते देख गेट मैन ने तत्परता दिखाते हुए चालक समेत पिकअप को पकड़ लिया टक्कर की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।फाटक क्षतिग्रस्त होने से कुछ समय के लिये वाराणसी आज़मगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।मौके पर पुलिस पहुंच रास्ता को साफ कर आवागमन को दोबारा सुचारू रूप चालू कराया वही फाटक पर तैनात गेटमैन के सूचना पर औडीहार रेलवे पुलिस उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार चौबे, कांस्टेबल पवन कुमार यादव के साथ घटना स्थल पर पहुँच मैजिक पिकअप सहित चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी गई।
drs न्यूज़ नेटवर्क।
No comments:
Post a Comment