परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर;रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा  पी0सी0एस0 प्रारम्भिक  परीक्षा 2023 लिखित परीक्षा को नकल विहीन  सकुशल  एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद मे बनाये गये  विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी आज प्रथम पाली की परीक्षा में लुर्दस  कान्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज शास्त्रीनगर  राजकीय सिटी इण्टर कालेग एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग का स्थलीय निरीक्षण कक्ष निरीक्षक एवं केन्द्र व्यवस्थापको को नकविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि कही से भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगे।
जनपद में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा  पी0सी0एस0 प्रारम्भिक  परीक्षा 2023 हेतु 18 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातारण मे सम्पन्न हुआ। परीक्षा में कुल 8000 हजार परीक्षार्थियो ने दो पालियो में परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 08 सेक्टर  मजिस्ट्रेट  तथा  18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल  लगाये गये थे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment