जौनपुर :रिपोर्ट आनन्द कुमार:चन्दवक।डोभी क्षेत्र के लेवरुआ डीडी मॉडल स्कूल मे शुक्रवार को सीबीएससी बोर्ड दिल्ली के 12 वी और 10वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया जिसमें डीडी मॉडल स्कूल लेवरुआ तरावं मोड़ डोभी जौनपुर के 10वीं कक्षा के छात्रा शाश्वत सिंह पुत्र पंकज कुमार सिंह खुज्जी के निवासी 93% प्रतिशत और 12वीं के छात्र खुशबू गुप्ता पुत्री गुल्लू गुप्ता गांव खुज्जी के निवासी 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने डोभी का नाम रोशन किया वही इस पर परीक्षा फल के घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रबंधक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, ने वही अपने छात्रों को अच्छा अंक पाकर खुशी हुई कि इस विद्यालय में सफल होने वाले विद्यार्थियों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा सिंहने विद्यालय के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं संदेश देते हुए कहा कि विद्यालय से निकले हुए छात्र अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करें जिससे विद्यालय का भी नाम रोशन हो और अपने मां-बाप का नाम भी रोशन करें यही शुभकामनाएं है।
drs न्यूज़ नेटवर्क।
No comments:
Post a Comment