रामनगर सलारपुर में गौ माता की हुई दर्दनाक मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रामनगर सलारपुर में गौ माता की हुई दर्दनाक मौत

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई विकासखंड पवई के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा रामनगर सलारपुर के नाम से जाना जाता है इसी ग्राम सभा रामनगर सलारपुर में 10 दिन से परेशान गौमाता अपनी अंतिम सांसों का इंतजार कर रही थी कल दिनांक 23/5/2023 को गौ माता का प्राण पखेरू निकल गया जिसके पश्चात पहले से ही इस गौमाता की परेशानी की समस्या ग्राम सभा प्रधान सोमारी देवी पत्नी राम मकल पुत्र गिरजा राजभर को दी गई थी लेकिन प्रधान प्रतिनिधि गिरजा राजभर ने एक बार गौ माता की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचे जब कल दिनांक 23/ 5/ 2023 को गौ माता काफी परेशान नजर आई तो इसकी सूचना ग्रामसभा प्रधान को देने के लिए काफी लोगों ने फोन से संपर्क करना चाहा लेकिन ग्राम सभा प्रधान का फोन ही नहीं रिसीव हुआ इस तरीके से गैर जिम्मेदार प्रधान यदि इस पवई ब्लाक विकासखंड के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं तो सरकार की मंशा के विरुद्ध होगा जहां पर सरकार की मंशा है कि प्रधान की जिम्मेदारी है कि यदि गांव में गौ माता गांव में लावारिस घूम रही हैं तो उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाने का कार्य प्रधान द्वारा किया जाता है लेकिन इस तरीके का कार्य ना करते हुए ग्राम सभा प्रधान रामनगर सलारपुर के अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं करते हुए सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य को किया गया है ऐसे में ऐसे ग्राम सभा प्रधान को सरकार क्या फैसला कर सकती है अभी शायद प्रधान को मालूम नहीं है प्रधान प्रतिनिधि गिरजा राजभर ने गांव वालों से सीधा-सीधा शब्दों में कहा कि हमारी जिम्मेदारी गाय और बछड़े की नहीं है जोगी बाबा छोड़े हैं तो जोगी बाबा जाने ऐसे ग्रामसभा प्रधान को योगी सरकार क्या सबक सिखा सकती है सरकार ही समझ सकती हैं जहां पर गौ माता की मृत्यु होने के बाद सूचना मिलने के बावजूद भी ग्रामसभा प्रधान प्रतिनिधि गिरजा राजभर ने गौ माता को देखने का कार्य तक नहीं किया गांव के लोगों ने किसी तरीके से चंदा लगाकर आदमी बुलाया आदमी बुलाकर गौमाता को दफन करने का फैसला किया इस स्थिति में ग्राम सभा प्रधान एक बार भी गौ माता की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचे ऐसे गैर जिम्मेदार ग्राम सभा प्रधान को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए ऐसा गांव के लोगों ने कहां काफी प्रयास करने के बावजूद ही ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि गौ माता की मिट्टी में शामिल नहीं हुआ ऐसे ग्राम सभा प्रधान से हम लोग काफी नाराज और नाखुश हैं जोकि 10 दिन पहले से सूचना देने के बावजूद भी ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि गिरजा राजभर घूम घूम कर कहता रहा कि हमारी जिम्मेदारी गाय और बछड़े की नहीं है योगी सरकार छोड़ी है तो योगी  सरकार उसकी जिम्मेदार खुद है हम उसके जिम्मेदार नहीं हैं ऐसा गांव वालों ने कहा गांव वाले खुद मिलजुल कर चंदा इकट्ठा करके गौ माता का दफन किया दिनांक 24/5/ 2023 को दफन करने में जो लोग शामिल हुए उनके नाम इस प्रकार हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है बब्लू सिंह उर्फ प्रमोद कुमार सिंह संजय धुरिया राम पलट यादव शिवम यादव प्रदीप यादव राम प्रसाद यादव रामप्यारे यादव साहबदीन विश्वकर्मा मिट्ठू धूरिया वीरेंद्र सिंह अनिल यादव निन्हू गौतम इत्यादि लोग शामिल रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment