भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे है लोग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे है लोग

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:पानी के लिए हाहाकार मच में लगता है। लोगों को एक एक बूंद पानी के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ती है। आज कुछ लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी के सामने अपनी समस्या उठाई। मांग की गई कि मोहल्ले वासियों को सुबह शाम कम से कम एक-एक घंटे की वाटर सप्लाई दी जाए। लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से पानी की सप्लाई बंद है, जिसकी वजह से दूर दराज से उन्हें पानी लाना पड़ रहा है।ज्ञापन देने वाले लोग कजियाना मुहल्ले के रहने वाले हैं। जहां बीते कई दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। ऐसे में एक एक बूंद पानी के लिए इस इलाके के लोगों को जूझना पड़ रहा है।इस इलाके में 24 घंटे में एक बार पानी आता था लेकिन बीते कुछ दिनों से वह भी आना बंद हो गया है।माया, अराधना, सुधा, निशा और रामप्यारी ने बताया की गर्मी अपने चरम पर है। सुबह से ही 42 डिग्री टेंपरेचर हो जाता है, ऐसे में पानी की सख्त जरूरत है। लेकिन कई दिनों से कजियाना इलाके में पानी की सप्लाई बंद है। ऐसे में हांथी दरवाजा जमुना घाट से पानी भरने जाना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशाषी अधिकारी से जल्द पानी की सप्लाई चालू कराने की मांग की गई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment