गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: प्रदेश सरकार की युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान पी0जी0 कॉलेज गाजीपुर के सभागार में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के एमबीए एवं एमसीए के कुल 92 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना से अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष के महाविद्यालय समापन पर अजीत कुमार सिंह अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंधक पी0जी0 कॉलेज गाजीपुर ने हर्ष प्रकट किया और समस्त लाभार्थी छात्र छात्राओं को बधाई दी। प्रबंधक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और कुछ कुछ प्रदान कर स्वागत किया एवं समस्त अतिथिगण का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के बारे में बताया और इसकी उपयोगिता को समझाया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व उन्होंने पीजी कॉलेज गाजीपुर के संस्थापक बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति और टेक्नोलॉजी के संबंध को बताया साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार हेतु तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रतिभा मिश्रा उप जिलाधिकारी गाजीपुर दे या 82 छात्र छात्राओं को टेबलेट की तकनीकी से अवगत कराया और उनके सदुपयोग एवं दुरुपयोग को बताया। अजीत कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया युवा सशक्तिकरण योजना सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे युवा सशक्त और प्रदेश स्मार्ट बनेगा। सहायक निदेशक डॉ अजीत प्रताप सिंह ने समस्त अतिथिगण एवं छात्रों के आगमन पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ अमित प्रताप ने किया। कार्यक्रम में डॉ नीतू सिंह राहुल आनंद सिंह कमला प्रसाद गुप्ता व्यंकटेश सिंह मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment