नफरत की दुकान में लगे ताले कर्नाटक से मोहब्बत की जीत इंदिरा युग की शुरुआत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नफरत की दुकान में लगे ताले कर्नाटक से मोहब्बत की जीत इंदिरा युग की शुरुआत

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर मानवाधिकार विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अनिल दुबे आजाद ने कहा कि कर्नाटक में यह जीत सिर्फ जीत ही नहीं है बल्कि वहां से नफरत की दुकान में लगे ताले कर्नाटक से मोहब्बत की जीत का सिलसिला शुरू हुआ है और इंदिरा युग की हुई शुरुआत जिस तरह से हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक प्रियंका गांधी में इंदिरा जी की छवि वहां की जनता को दिखाई पड़ी अब उसे पूरे देश की जनता भी स्वीकार करने लगी है हिंदुस्तान अमन चैन शांति का पैगाम देता है कुछ वक्ती तौर पर आक्रामकता दिखाकर कुछ लोगों को बरगला कर और झूठ की जुमलेबाजी कर हसीन सपनों का सौदागर अपने कुत्सित जाल में फसाने में सफल जरूर हुआ किंतु समय रहते हिमाचल प्रदेश से होते हुए कर्नाटक ने मिसाल कायम कर दिया की बौद्धिक लोगों की बुद्धिमत्ता पर कहीं से कोई शक की गुंजाइश नहीं कांग्रेश के जीत के लिए जो फार्मूले हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक आजमाया गए उसे जनता स्वीकार कर रही है और उस पर भरोसा भी कायम होगा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत और आस्था के समुद्र धार्मिक भावनाओं को अपने दिल में सहेजें और समेटे लोग कांग्रेस को मजबूती से केंद्र में सत्तासीन करने तक चैन से नहीं बैठेंगे हमारे धार्मिक ग्रंथ भी यही शिक्षा देते हैं कि कोई भी संकल्प या शपथ तभी पूरा होता है जब वह संकल्प या शपथ धर्म सम्मत हो प्रभु भी उसी धर्म सम्मत हुए संकल्प को पूरा करने में सहयोगी बनते हैं अधर्म सम्मत संकल्प को समेटे भारतीय जनता पार्टी और इनके मुखिया मोडानी  अधर्म संकल्प के साथ इष्ट देव प्रभु बजरंगबली जी का आवाहन किया हर रैली में जय बजरंगबली का उद्घोष किया तो बजरंगबली जागे जरूर लेकिन धर्म सम्मत शपथ के साथ रहकर कांग्रेस को जीत दिलाई और अधर्मीओ को सत्ता सुख से वंचित किए इस बात से देश वाकिफ हो गया और सहमत भी !
  मानवाधिकार विभाग कॉन्ग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अनिल दुबे आजाद ने कांग्रेस कमेटी के सफल नेतृत्व समेत कांग्रेश कर्नाटक को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस एकजुटता के साथ कर्नाटक ने नजीर दिया है इस एकजुटता को बनाए रखेंगे जीत की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं और एकजुटता को सादर नमन !

No comments:

Post a Comment