जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सरपतहां थाना दिवस के मौके पर शैलेंद्र कुमार एसडीएम के द्वारा क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी गई जिसमें पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एसडीएम के द्वारा लोगों की काफी समस्या मौके पर दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर निस्तारण किया गया पांच प्रार्थना पत्र में से मौके पर दो का निस्तारण किया गया और बाकी 3 को निस्तारण के लिए टीम को भेजा गया सारे मामले राजस्व विभाग के ही प्राप्त हुए इस मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं लेखपाल की टीम मौजूद रही
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment