प्रयागराज:रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह:जारी शंकरगढ़ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना की तरफ से ब्लास्टिंग कूप में ठेकेदारों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों में बरती जा रही है घोर लापरवाही ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा लघु सिचाई विभाग से कराए जा रहे कुए का निर्माण कार्य
कल्याणपुर टंडनवन आकोरिया आदि गांवों में खदान में ही पत्थर से जुड़ाई करवा कर बना दिया गया ब्लास्टिंग कूप जम के मची है ठेकेदारों की लूट
ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर चयनित हुए कुओं में ठेकेदार के द्वारा मानक को दरकिनार करके कराया जा रहे कार्य किसान हो रहे परेशान
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुएं का कार्य अधूरा छोड़ आडा - तिरछा बना के गायब हुए ठेकेदार
जिसमें कुएं की गहराई (खुदाई) की मानक बगैर पूर्ण किए कम गहराई पर ही कुएं को बांध दिया गया है और घटिया निर्माण कार्य किया गया है
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जाँच कराकर सम्बंधितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर चयनित हुए कुओं में ठेकेदार के द्वारा मानक को दरकिनार करके कराया जा रहे कार्य किसान हो रहे परेशान
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुएं का कार्य अधूरा छोड़ आडा - तिरछा बना के गायब हुए ठेकेदार
जिसमें कुएं की गहराई (खुदाई) की मानक बगैर पूर्ण किए कम गहराई पर ही कुएं को बांध दिया गया है और घटिया निर्माण कार्य किया गया है
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जाँच कराकर सम्बंधितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment