जौनुपर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 11.05.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 026/2023 धारा 419/420/467/468/120बी/506 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त विजयपति पाल पुत्र स्व0 गयादीन पाल नि0 गौहानी थाना पवारा जनपद जौनपुर को गौहानी मोड़ से समय 05.15 बजे सुबह नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । तत्पश्चात गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विजयपति पाल के बयान व निशानदेही पर प्रकाश में आयी अभियुक्ता इन्दिरा देवी पति स्व0 राजपति हरिजन नि0 गौहानी थाना पवारा जनपद जौनपुर को उसके घर ग्राम गौहानी से समय 08.10 बजे सुबह म0का0 शालिनी सिंह की निगरानी मे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
घटना का विवरणःबबना देवी पत्नी स्व0 गजाधर पाल ग्राम गौहानी थाना पवारा जौनपुर की दिनांक 09.08.2022 को मृत्यु हो गयी थी, जिसके उपरान्त इनकी जेठानी सुखराजी देवी पत्नी स्व0 गयादीन पाल व जेठानी के लड़को द्वारा इन्दिरा देवी पति स्व0 राजपति हरिजन को बबना देवी बनाकर धोखा धड़ी से दिनांक- 31.08.2022 को 4.5 बीघा जमीन रजिस्ट्री करा लिये थे। जिसकी जानकारी बबना देवी के लड़कीयों को हुई तो माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया। मा0न्यायालय के आदेश से मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान साक्ष्य तथ्यों एवं नामजद अभियुक्तों से पुछताछ के आधार पर घटना से सम्बन्धित महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
घटना का विवरणःबबना देवी पत्नी स्व0 गजाधर पाल ग्राम गौहानी थाना पवारा जौनपुर की दिनांक 09.08.2022 को मृत्यु हो गयी थी, जिसके उपरान्त इनकी जेठानी सुखराजी देवी पत्नी स्व0 गयादीन पाल व जेठानी के लड़को द्वारा इन्दिरा देवी पति स्व0 राजपति हरिजन को बबना देवी बनाकर धोखा धड़ी से दिनांक- 31.08.2022 को 4.5 बीघा जमीन रजिस्ट्री करा लिये थे। जिसकी जानकारी बबना देवी के लड़कीयों को हुई तो माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया। मा0न्यायालय के आदेश से मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान साक्ष्य तथ्यों एवं नामजद अभियुक्तों से पुछताछ के आधार पर घटना से सम्बन्धित महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment