मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस के साथ जाने का मन बना चुका:शाहनवाज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस के साथ जाने का मन बना चुका:शाहनवाज

#DRS NEWS 24Live
  

 जौनपुर, सपा का जातिगत वोटर मुसलमानों से वोट तो ले लेते हैं देते नहीं हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर जैसे मुस्लिम बहुल सीटों पर ही जीत पायी थी। सजातीय वोटरों वाली सीट बदायूं और कन्नौज हार गयी। 2024 में मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस के साथ आने का मन बना चुके हैं।
ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जौनपुर के शाही किला स्थित मेहंदी पैलेस में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कहीं।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार की सबसे बड़ी वजह यह थी कि मुसलमानों ने पूरी तरह कांग्रेस को वोट किया और जेडीएस को नकार दिया। कर्नाटक से सीख लेते हुए 2024 में मुसलमान कांग्रेस में आने का मन बना चुका है। उसे यह फार्मुला समझ में आ गया है कि बिना सपा बसपा को खत्म किये भाजपा नहीं हार सकती। 
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने पिछड़ों के नाम पर अंसारी, क़ुरैशी, सलमानी, मंसूरी, इदरीसी, सैफी, 
लालबेगी, गद्दी, घोसी से वोट तो ले लिया लेकिन उनके लिए तय 27 प्रतिशत आरक्षण पर सिर्फ़ सजातीय लोगों का ही क़ब्ज़ा बनाये रखा। कांग्रेस केंद्र में आते ही इन तबकों को उनका हक़ दिलवायेगी।
कार्यक्रम में सभासद अबुजर शेख को लगातार दूसरी बार सभासद चुने जाने पर सम्मानित किया गया, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ और संचालन शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने किया,
इस मौके पर परवेज आलम भुट्टो, मेहमूद अंसारी, आरिफ़ खान, मुफ़्ती मेहंदी, फयाज़ हाशमी, फरमान हैदर, नेसार इलाही, चाँद अंसारी, सुरूर  खान, बब्बी भाई, जब्बार सलमानी, फरहान जिलानी, आदिल, ताहिर, अली हैदर, असरफ, इक़बाल, अली सब्बल आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment