हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक नाव नदी की बीच मझधार में पलटती दिखाई दे रही है। नाव पलटने पर लोग चीख पुकार करते हुए नदी के किनारे पहुंचने की जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं।वीडियो मौदहा तहसील क्षेत्र के बैजेमऊ गांव का है। यहां बीते दिन एक वृद्ध की मौत हुई थी। परिजन जल प्रवाह करने के लिए शव को नाव में रखकर बीच मझधार में ले गए। जब शव को प्रवाह कर रहे थे उसी दौरान नाव असंतुलित हुई और पलट गई। नाव में मौजूद परिजन समेत नाविक बीच मझदार में फंस गए। जो लोग तैरना जानते थे वह तैरकर नदी का किनारा गये।इस दौरान मृतक का 22 वर्षीय नाती कल्लू तैरना नहीं जानता था। वह मझधार में फंसकर डूबने लगा। लेकिन नदी के किनारे मौजूद अन्य लोगों ने शोर शराबा सुनकर छलांग लगा दी और जैसे तैसे डूबते युवक को नदी से निकाल लिया। जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल कल्लू की हालत सामान्य बताई गई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment