हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान: बीते दिन एक रिटायर्ड मंडी निरीक्षक ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने मंडी सचिव पर परेशान करने का आरोप लगाया था। साथ ही किसी तरह की क्षति होने पर मंडी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इस मामले में मंडी निरीक्षक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। रिटायर्ड मंडी निरीक्षक के आत्महत्या करने का यह मामला मुस्करा थाना कसबे का है। यहां सोमवार को रिटायर्ड मंडी निरीक्षक हरीराम शर्मा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। उनके पास से जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें लिखा था कि ग्रेच्युटी बीमा सीपीएफ क्लेम के लिए मौदहा मंडी सचिव रामकुमार साहू उन्हें परेशान कर रहा है। ऐसे में अगर उन्हें किसी तरह की क्षति होती है तो मंडी सचिव के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए।मंडी निरीक्षक के बेटे सूर्या शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि ग्रेच्युटी बीमा सीपीएफ क्लेम के लिए मंडी सचिव 50 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ विभागीय फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी गई थी। सूर्या शर्मा ने बताया की इसी से तंग होकर पिता ने आत्महत्या कर ली है। रिटायर्ड मंडी निरीक्षक हरीराम शर्मा झांसी जिले में मौंठ थाने के कुम्हरार गांव के रहने वाले थे। जुलाई 2022 में रिटायर्ड होने के बाद फिलहाल यह मुस्करा कसबे में ही रह रहे थे। मुस्करा थाना पुलिस ने रिटायर्ड मंडी निरीक्षक के बेटे सूर्या शर्मा की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुस्करा थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि सूर्या शर्मा की तहरीर पर मंडी सचिव रामकुमार साहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में मौदहा मंडी में तैनात सचिव रामकुमार साहू ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment