हेल्थ वर्कर ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हेल्थ वर्कर ने सीएमओ कार्यालय का किया घेराव

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:आशा सहित आशा संगिनियों ने आज सीएमओ कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। आशाओं ने 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएमओ को दिया है और बीते 6 माह का कई मद का भुगतान मांगा है। हेल्थ वर्कर्स ने कहा कि 5 दिन पहले भी सीएमओ को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई इसलिए मजबूरन आज धरना देना पड़ा है।हमीरपुर सीएमओ कार्यालय के सामने यह धरना उत्तरप्रदेश आशा/आशा संगिनी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले चला है। इस दौरान उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसियेशन, मात्र शिशु कल्याण संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के लोग भी इसमें शामिल थे। बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए इन लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मांग की कि नवंबर माह से उनका कई मदों का भुगतान नहीं हुआ है।इसमें डिलीवरी का भुगतान, फाइलेरिया का भुगतान, संचारी रोगों के कार्यों का भुगतान, पोलियो के मानदेय का भुगतान, आशा एवं आशा संगनियों की यूनिफॉर्म का तीन साल का भुगतान, टी.बी. एवं कुष्ठ के लिए किए गए कार्यों का भुगतान, एच.बी.एन.सी. के कार्य का भुगतान, नसबंदी के लाभार्थी एवं प्रेरक का भुगतान, संविदा एएनएम का कोविड काल का 10 हज़ार का भुगतान सहित कई अन्य भुगतानों को नहीं किया गया है।इस मौके पर सुनीता बाजपेई, भगवती पाण्डे, सरोज सिंह और अनीता देवी सहित अन्य लोगों ने कहा की नवंबर 22 से अभी तक का कई मदों का भुगतान नहीं हुआ जिससे हमारे सामने भुखमरी जैसे हालात हैं। इस मामले में सीएमओ ने कहा की इन हेल्थ वर्कर्स का दिसंबर के बाद का भुगतान बकाया है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment