फ्लोरेंस नाइटेंगल का मना सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में जन्मदिन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

फ्लोरेंस नाइटेंगल का मना सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में जन्मदिन

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में फ्लोरेस नाइटेंगल के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान शिक्षाविद पर्यावरणविद समाज सुधारक एवं सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह थे। मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की शिक्षिका  ऋतु सिंह ने नर्स की सेवा और शुचिता के लिए शपथ दिलाई। नरसिंह की छात्राओं द्वारा स्वागत तथा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिससे सभी अतिथि गण मंत्रमुग्ध हो गए। उक्त अवसर पर आकांक्षा का भाषण जयती वर्मा द्वारा एकल नृत्य तथा ज्योति यादव द्वारा एकल नृत्य कार्यक्रम के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र था। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर आनंद सिंह ने फ्लोरेंस नाइटेंगल अवसर पर केक काटकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में डॉक्टर और नर्स की भूमिका आम आदमी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कोरोना वायर्स का याद दिलाते हुए कहा कि यह लोग आम व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं जबकि वैसा और इसकी कार्य अपने घर के परिवार के सदस्य भी नहीं कर सकते। फ्लोरेंस नाइटेंगल ने भी अपने जीवन में सेवा में भगवान को महसूस किया है। सेवा के प्रति उनकी इतनी दृढ़ संकल्प भावना ठीक ही क्रीमिया युद्ध के दौरान जितने सैनिक घायल होते थे उन सब का देखरेख और उपचार के लोड़े नाइटेंगल अपनी टीम के साथ करती थी यहां तक कि आधी रात में भी हाथ में लैंप लेकर मरीजों का हाल पूछती थी इसीलिए उन्हें लेडी विद लैंप भी कहा जाता है। अंत में उन्होंने सत्यदेव नरसिंह एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रभारी मिलन दुबे शिक्षक अर्जुन शर्मा ऋतु सिंह विद्यार्थी गढ़ में आकांक्षा जयंती ज्योति पाल बबीता प्रियंका ज्योति यादव को अंगवस्त्रम तथा आकर्षक उपहार भेंट करते हुए उनको अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर शानदार आयोजन करने के लिए बधाई दिए साथ ही सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे सत्यदेव कॉलेज आफ फार्मेसी के परिचार्य डॉक्टर तेजप्रताप सिंह सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी अमरेश कुमार इत्यादि उपस्थित प्रबुद्ध जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment