गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:मॉनिटरिंग सेल थाना सादात पुलिस द्वारा थाना सादात पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 110/20 धारा 147/149/304 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में 05 नफर अभियुक्त 1.साधूराम पुत्र भैरो 2.संजय पुत्र स्वा0 सुभाष 3.मोनू उर्फ धीरज पुत्र स्वा0 सुभाष 4. रामकुंवर पुत्र स्वा0 सुभाष 5. राम अवध पुत्र स्वा0 सुभाष निवासीगण कन्धौराखुर्द थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दिनांक 23.06.2023 को माननीय न्यायालय गाजीपुर द्वारा धारा 147 भादवि में अभियुक्तगण को 02 वर्ष का सश्रम कारावास व रु1000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 माह का अतिरिक्त कारावास। धारा 149/304 भादवि में अभियुक्तगण को 07 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड न अदा करने पर 06 माह का अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जायेगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment