गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.06.2023 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश मे क्षेत्र में मामूर थे कि कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की अभियुक्त अख्तर उर्फ मुर्शद्दीन तहसील तिराहा के पास मे खड़ा है तथा कही जाने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है कि मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय हमराह के तहसील तिराहा के कुछ दूरी पर दबिस देकर अभियुक्त को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम व पता अख्तर उर्फ मुर्शद्दीन पुत्र सिद्धी कुरैशी निवासी महरुपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 09.55 AM बजे दिनांक 10.06.2023 को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 119/2023 धारा 377 आईपीसी व 3(2)(V) SC/ST Act व 5M/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत है। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद द्वारा की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment