हमीरपुर,:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान: मौदहा कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं के बीच हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मामूली विवाद में खूनी संघर्ष का यह मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव का है। यहां बीते दिन महिलाओं के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। तब एक पक्ष में दूसरे पक्ष के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।तब पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, आज जब आरोपी जमानत करा कर घर पहुंचा तो एक बार फिर विरोधी गुट के लोगों ने पूरे परिवार को घेर लिया और लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान 4 बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें मौदहा कोतवाली पुलिस ने मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।घायल विजय कुमार ने बताया कि बीते दिन मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। जिसपर वरदानी कालीचरण और छोटे लाल सहित अन्य लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर उसे बंद करा दिया था। विजय कुमार ने बताया बिहार जब वह जमानत कराकर घर पहुंचा तो वरदानी, कालीचरण, छोटेलाल, कमलेश, राजेंद्र और छोटे सहित अन्य लोगों ने उसके घर पर चढ़ाई कर दी और लाठी डंडों सहित लोहे की रॉड से हमला किया है।इस दौरान 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में मौदहा कोतवाली पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment