गांव में 11000 केवीए का जर्जर तार टूटने से हुई छात्रा की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गांव में 11000 केवीए का जर्जर तार टूटने से हुई छात्रा की मौत

#DRS NEWS 24Live
गांव में 11000 केवीए का जर्जर तार टूटने से हुई छात्रा की मौत

आजमगढ़ निजामाबाद शेरवा गांव में 11000 केवीए का जर्जर तार टूटने से हुई छात्रा की मौत
शेरवा गांव में बिजली की जर्जर तार टूट कर ऊपर गिरने से हुई छात्रा की मौत । मौत की खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम ।आजमगढ़ क्षेत्र के तहसील निजामाबाद के अंतर्गत थाना सरायमीर गांव सेरवा में शाम के वक्त खेत में घूमने गई कक्षा 4 की छात्रा सुजीता पुत्री बलवंत खेत में लगे नल में पानी पी रही थी कि । तभी 11000 KVA का जर्जर तार टूट कर ऊपर गिरने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना सरायमीर टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





No comments:

Post a Comment