लकी ड्रा में सरोज को मिला स्कूटी 1248 ग्राहकों में 108 हुए विजेता - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लकी ड्रा में सरोज को मिला स्कूटी 1248 ग्राहकों में 108 हुए विजेता

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर शाहगंज नगर के मेन रोड स्थित आज़म एण्ड कम्पनी द्वारा ग्राहकों के किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर एक फ्री कूपन दिया गया।जिसमें कुल 1248 ग्राहकों ने उक्त प्रतिष्ठान से अलग अलग सामान खरीदा और साथ में एक कूपन में मिला।जिसको ड्रा द्वारा सभी कूपनों को खोला गया।जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में क्षेत्र के ग्राम बड़ौना निवासी सरोज कुमार को स्कूटी प्राप्त हुआ तो वहीं मोहम्मद हुसैन खानजहा पुर निवासी और नगर के मोहल्ला भादी निवासी राशिद हैदर को कूलर मिला।
इसके अलावा कुल मिलाकर 108 विजेताओं को प्रेस, हाट पाट, फर्राटा फैन सहित विभिन्न प्रकार घरेलू उपकरण पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ।
इस मौके पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता मोहम्मद आज़म ने कहा की ग्राहकों को ब्रांडेड कम्पनियों के सामानों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है।
उक्त मौके पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, व क्रान्तिकारी पत्रकार परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव जौनपुर, सहित ओबेदुर्रह्मान, मौलाना अंज़र, खुर्शीद जावेद,इंजीनियर गयासुद्दीन,मौलाना जाहिद,हाफ़िज़ राशिद सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज 24 नेटवर्क.

No comments:

Post a Comment