बेरोजगार युवक युवतियों का नामांकन 12 जून से प्रारंभ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बेरोजगार युवक युवतियों का नामांकन 12 जून से प्रारंभ

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर चन्दवक।बेरोजगार जन कल्याण संस्थान वाराणसी  के द्वारा विकास खंड डोभी मुख्यालय पर शिक्षित बेरोजगार युवक/ युवतीयो के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यह जानकारी प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी को पहले अपना नामांकन कराना होगा नामांकन 12 जून से 15 जून तक विकास खंड डोभी के सभागार कक्ष में होगा। केंद्र पर इच्छुक युवक-युवतियों को जमीन का क्षेत्रफल, सर्वे नियम,नक्शा ,पैमाइश भूमि हदबंदी भू-मापन ,समाज संबंधित ,विकास संबंधित एवं जनरल नॉलेज के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चंदवक, डोभी, जौनपुर में दिया जाएगा प्रशिक्षण की अवधि 15 दिन होगी।

रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द drs न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment