चार जुआरी गिरफ्तार ₹13640 एवं 3 मोबाइल फोन सहित दो मोटरसाइकिल बरामद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चार जुआरी गिरफ्तार ₹13640 एवं 3 मोबाइल फोन सहित दो मोटरसाइकिल बरामद

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या। रिपोर्ट शुभम यादव:थाना पटरंगा पुलिस के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार मैं हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम सराय अहमद में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम  थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश के निर्देश पर  हल्का प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सरोज, मुख्य आरक्षी मंसाराम यादव, आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी सिद्धांत आर्य मौके पर जाकर 04 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा माल फड़ सहित कुल ₹13640 एवं  3 मोबाइल फोन , दो मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है  थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया की चारो  आरोपी इम्तियाज़ पुत्र फकीर अली, इरफान अली पुत्र हमीद, दानिश पुत्र अली राजा,अब्दुल मतीन पुत्र मोहम्मद मस्जिद निवासी ग्राम सराय अहमद थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को  अपराध संख्या 128/23 धारा 13 जुआ अधिनियम एवं धारा 207 एमवी एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया हैl

No comments:

Post a Comment