ट्रेक्टर चढा कर युवक की हत्या, 15 जून को होनी थी शादी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ट्रेक्टर चढा कर युवक की हत्या, 15 जून को होनी थी शादी

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:ज़िले के जरिया थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी ने मृतक पर ट्रैक्टर चढ़ाने के बाद खुद ही उसे एंबुलेंस से अस्पताल भी भेजा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या किए जाने का यह मामला जरिया थाना क्षेत्र के मझखोर गांव का है। यहां 22 वर्षीय युवक जगत प्रसाद जिसका गांव के ही रामगोपाल विश्वकर्मा से पुरानी रंजिश चल रही थी। उसने आज खेत में जगत प्रसाद पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी है। एंबुलेंस बुला कर खुद ही मृतक को अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर पर लगे खून को धो डाला।मृतक के भाई रामधनी ने बताया कि भाई जगत प्रसाद की 15 जून को शादी थी। आज जब जगत पिता की समाधि पर खेत में गया था और लौटते समय रास्ते में रामगोपाल विश्वकर्मा मिल गया। जिससे उनकी पुरानी रंजिश है। उसने ट्रेक्टर चढ़ा कर भाई जगत की हत्या कर दी।खुद ही एंबुलेंस बुला कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाग कर ट्रैक्टर पर लगे खून के धब्बों को धो डाला। इस मामले में जरिया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की परिजनों की तहरीर पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की युवक की हादसे में मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 304 A की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क


No comments:

Post a Comment