16 वर्षीय बालिका की साँप काटने से मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

16 वर्षीय बालिका की साँप काटने से मौत

#DRS NEWS 24Live
  


अयोध्या: रिपोर्ट शुभम यादव :थाना पटरंगा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार भोर लगभग चार बजे सोलह वर्षीय बालिका को झाड़ू लगाते समय कोबरा सर्प के डंस लिया सर्प दंश की खबर मिलते ही परिजनों द्वारा निकट के एक बंगाली के यहां ले जाते समय रास्ते में ही बालिका की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा क्षेत्र के पूरे पासिन गांव निवासी रामदीन की सोलह वर्षीय पुत्री वन्दना मंगलवार भोर लगभग चार बजे अपने घर में झाड़ू लगा रही थी।तभी कोबरा सांप ने डंस लिया सांप डँसने की खबर परिजनों को मिलते ही अपनी पुत्री को निकट के ही बंगाली के यहाँ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही बालिका की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment