गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पुर्ण होने पर लोकसभा गाजीपुर में 19 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसके व्यापक तैयारी हेतु आज वृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कि बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार के विगत नौ वर्ष के गरीब कल्याण सुशासन और जन समृद्धि के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशाल जनसभा का आयोजन 19 जून को किया गया है।
बैठक में प्रो शोभनाथ यादव ओमप्रकाश राय प्रवीण सिंह दयाशंकर पांडेय डा मुराहू राजभर डा प्रदीप पाठक मनोज गुप्ता ओमप्रकाश राम मनोज सिंह वेंकटेश सिंह धर्मेन्द्र सिंह सत्येंद्र सिंह मशाला सुरेश बिंद राजन प्रजापति शशिकांत शर्मा सहित आदि अन्य लोग रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment