नदी में डूबे 2 लोग एक की मिली लाश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नदी में डूबे 2 लोग एक की मिली लाश

#DRS NEWS 24Live
  

कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटरी और डेढ़ावल दो अलग-अलग यमुना नदी के घाट में दो व्यक्ति डूब गए हैं जिसमें एक व्यक्ति की लाश मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है काफी प्रयास के बाद भी दूसरे व्यक्ति की लाश नहीं मिल सकी है जिसकी खोज जारी है
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गणेशपुर कटरी निवासी अरविंद विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष पुत्र अवधेश कुमार विश्वकर्मा अपने फुफेरे भाई के साथ बुधवार की सुबह यमुना स्नान करने गया था स्नान करने के दौरान अरविंद विश्वकर्मा नदी में डूब गया जैसे ही अरविन्द यमुना नदी में डूबा उसकी खोज शुरू हो गई गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद अरविंद को नदी से बाहर निकाला परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अरविंद की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है दूसरी घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल यमुना घाट की है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हंडिया निजाम पुर गांव के लगभग डेढ़ दर्जन लोग चित्रकूट जनपद के मऊ कटैया स्थित समया माता के मंदिर निशान चढ़ाने जा रहे थे एक दर्जन लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर मऊ क्षेत्र पहुंच गए लेकिन पप्पू उम्र 40 वर्ष पुत्र बुधराम निवासी हंडिया निजामपुर अपने दो अन्य साथियों के साथ यमुना नदी तैरकर पार करने की सोचा तीनो लोग यमुना नदी में तैर कर के पार होने लगे 2 लोग तो यमुना नदी तैरकर पार हो गए लेकिन पप्पू यमुना नदी मे तैर नहीं सका और बीच जलधारा में यमुना नदी में वह डूब गया पप्पू के डूब जाते ही उसके साथ के लोगों में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही तमाम गोताखोर मौके पर पहुंचे और पप्पू की खोजबीन शुरू हुई लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पप्पू का सुराग नहीं लग सका है मामले की जानकारी मिलते ही परिवार रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है और पप्पू की खोज जारी है


No comments:

Post a Comment