विश्वकप 2023: लखनऊ में खेले जाएंगे पांच मुकाबले,जानें क्या है कार्यक्रम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विश्वकप 2023: लखनऊ में खेले जाएंगे पांच मुकाबले,जानें क्या है कार्यक्रम

#DRS NEWS 24Live
लखनऊ। 2023 उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होने जा है,क्योंकि इस साल विश्वकप के मुकाबले राजधानी लखनऊ में भी खेले जाएंगे।विश्वकप 2023 के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है।आईसीसी विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को कर दिया है।विश्वकप का आगाज 5 अक्तूबर से हो रहा है। भारत आठ अक्तूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।टूर्नामेंट के पांच मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे। बता दें कि पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन होने जा रहा है।
आईसीसी के मुताबिक भारत के एक मैच के अलावा कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे।वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्तूबर को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
विश्वकप क्रिकेट 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले
13 अक्तूबर 2023- भारत बनाम साउथ अफ्रीका 16 अक्तूबर 2023 ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2,21 अक्तूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2,29 अक्तूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड - लखनऊ 3 नवंबर 2023- क्वालीफायर बनाम अफगानिस्तान

No comments:

Post a Comment