जौनपुर:रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लखनीपुर के हरदास पट्टी गांव में वैष्णो देवी मंदिर के पास शेर बहादुर गौतम की किराना और गल्ले की दुकान थी रोज की तरह रात्रि 9:00 बजे शेर बहादुर ने गल्ले और किराना की दुकान को बंद करके घर चले गए जब सुबह घर से दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचते हैं तो वहां पर गल्ले की दुकान का ताला टूटा हुआ मिलता है और जब गल्ले की दुकान के अंदर जाते हैं तो उसमें देखते हैं कि 10 कुंतल गेहूं 15 किलो कुंतल चावल और एक बोरा चना चोरों ने उठा ले गए और मौके पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की खोजबीन करना शुरू कर दिया है दुकान शेर बहादुर गौतम की थी और मौके पर सभी गांव के लोग तथा प्रधान वहां पर उपस्थित थे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment