बारातियों से भरी बस पलटी 2 की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बारातियों से भरी बस पलटी 2 की मौत

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में बुधवार को बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो मासूमों की मौत हुई है, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ था। जिसने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर आसपास के अस्पतालों सहित ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है।यह हादसा बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी रोड पर हुआ है। यहां कुरारा थाना कसबे से बारात को लेकर एक प्राइवेट बस मध्यप्रदेश के नौरंगा गांव के लिए निकली थी, जो हादसे का शिकार हुई है। माना यह जा रहा है की सुबह से हो रही बारिश की वजह से सड़क के किनारे की मिटटी में फिसलन बहुत हो गई है। इसकी वजह से बस स्लिप होकर पलट गई। जिसके नीचे कई लोग दब गए, इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं।हादसे की सूचना पर बिवांर और मुस्करा थाना पुलिस सहित एसडीएम पहुंचे हुए थे। जिन्होंने बस में फंसे सभी घायल बारातियों को रेस्क्यू कर के मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर मौजूद एसडीएम राजेश मिश्रा ने बताया की हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो घायलों को उरई मेडिकल कालेज रिफर किया गया है जबकि 14 घायलों को सदर अस्पताल रिफर किया गया है। इस हादसे में दो मासूमों सादमान और अर्सलान की मौत हुई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment