एनएच-34 पर लंबा जाम 15 घंटे से पुलिस भी पस्त - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एनएच-34 पर लंबा जाम 15 घंटे से पुलिस भी पस्त

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर बीती रात से लगा जाम अभी भी जारी है। इस जाम के झाम में हजारों ट्रकों के साथ दर्जनों यात्री बसें और और सैकड़ों सवारी गाडियां फंसी हैं। जबकि ट्राफिक पुलिस सहित थाना पुलिस इस जाम को सुचारू करने की लगातार कोशिश में जुटी है।कानपुर से सागर मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे 34 हमीरपुर से होकर गुजरता है। यह हाइवे टू-लेन है लेकिन इसपर छमता से अधिक वाहन है। यहां से गिट्टी और मौरम लेकर रोज 2 हजार से अधिक ट्रक गुजरते हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश को जाने वाले सभी ट्रकों सहित अन्य वाहन भी इसी हाईवे से गुजरते हैं। जबकि छोटे चार पहिया वाहनों की तादात भी हजारों में है। ऐसे में इस हाइवे पर रफ्तार में लगाम तो है ही, जाम जैसे हालात भी हमेशा बने रहते हैं।नेशनल हाइवे 34 चूंकि टू-लेन है, इसलिए इसपर डिवाइडर भी नहीं है। ऐसे में जब कोई ट्रक इस हाईवे पर खराब होता है तो बेतरतीब दौड़ने वाले वाहन इसपर जाम लगा देते हैं। जिससे लोगों को आए दिन जाम के खाम से जूझना पड़ता है।बीती रात यहां यमुना ब्रिज पर एक मौरम से लदा ट्रक खराब हुआ था जिसकी वजह से यहां जाम लग गया था जिसने आज दोपहर तक विकराल रूप ले लिया है। यहां 15 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हुई है। कुछ छोटे वाहनों सहित परिवहन निगम की बसें रूट बदल कर जालौन होते हुए कानपुर की तरफ रवाना हुई हैं। हालांकि देर रात से ही हमीरपुर की ट्राफिक पुलिस सहित सदर कोतवाली और कुछेछा चौकी पुलिस जाम को खुलवाने के भरसक प्रयास में लगी है। लेकिन बीती 10 बजे रात से लगा जाम अभी तक सुचारू नहीं हो सका है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment