नमकीन व्यापारी काशी ने पत्नी दो बच्चों को 4 साल तक घर में रखा कैद
चित्रकूट के नमकीन व्यापारी काशी ने पत्नी और दो बच्चों को 4 साल तक घर में कैद रखा।तांत्रिक के कहने पर पूजा-पाठ करता रहा। किसी को दरवाजे के बाहर नहीं निकलने दिया। खुद बाहर जाता और खाने-पीने का सामान लेकर आता था।
दरअसल, कारोबार में काशी को घाटा हुआ था। तांत्रिक ने कहा कि अगर पत्नी-बच्चे घर से बाहर न जाएं तो घाटे से बाहर आया जा सकता है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर परिवार को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा
चित्रकूट के नमकीन व्यापारी काशी ने पत्नी और दो बच्चों को 4 साल तक घर में कैद रखा।तांत्रिक के कहने पर पूजा-पाठ करता रहा। किसी को दरवाजे के बाहर नहीं निकलने दिया। खुद बाहर जाता और खाने-पीने का सामान लेकर आता था।
दरअसल, कारोबार में काशी को घाटा हुआ था। तांत्रिक ने कहा कि अगर पत्नी-बच्चे घर से बाहर न जाएं तो घाटे से बाहर आया जा सकता है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर परिवार को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा
No comments:
Post a Comment