हमीरपुर :रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:जनपद में राठ कस्बा क्षेत्र के जलालपुर रोड स्थित नहर के पास तेज रफ्तार टैंकर और ई रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे ई-रिक्शा बीच सड़क पर ही पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। ई रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के टोला गांव के निवासी पप्पू पुत्र नोखीराम, अपनी मां संतोष रानी, पत्नी नौखीराम के अलावा गांव के ही केसचंद्र व सतीश पुत्र रामा के साथ राठ से खरीददारी कर वापस अपने गांव टोला जा रहे थे। तभी रास्ते में राठ कस्बे के जलालपुर रोड स्थित नहर के पास तेज रफ्तार एक टैंकर ने उनके ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में ई रिक्शा में सवार पप्पू, केसचंद्र, संतोषरानी व सतीश गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क हादसे से घायलों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment