गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गाजीपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 11.06.2023 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के थाना हाजा से देखभाल क्षेत्र व वारण्टिओं के तलाश मे मामूर थे कि कोटिया चट्टी कस्बा मु0बाद पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति अपने दाहिने हाँथ मे झोला मे कुछ लिये हुए आ रहा है शक होने पर रोका व टोका गया तो अचानक हम पुलिस वालों को देखकर भागने लगा कि हमराही पुलिस कर्मचारीगणों की मदद से भागने वाले व्यक्ति को कोटिया चट्टी से सलेमपुर जाने वाली रोड पर मय हाँथ मे लिए झोले पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूँछते हुए भागने का कारण पूँछा गया तो अपना नाम लड्डू कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी नि0 वार्ड नं0 10 मंगल बाजार कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा भागने का कारण बताया कि इस झोले मे अवैध गाँजा है जिसे मै बेचने हेतु ले जा रहा था। जामा तलाशी से अभियुक्त उपरोक्त के पास से 850 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ जिसका वैध पत्र माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा अतः उसके किये गये जुर्म की धारा 8/20 NDPS Act का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताते हुए बजाफ्ता वकायदा समय करीब 2.30 बजे दिनांक 11.06.2023 को पुलिस टीम उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह कांस्टेबल कृष्ण कुमार कांस्टेबल विनय कुमार द्वारा हिरासत पुलिस मे लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा की जा रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment