पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला,भाग कर पत्रकार ने बचाई जान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला,भाग कर पत्रकार ने बचाई जान

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज की बीती रात करीबन 9:50 लगभग शंकरगढ़ राम भवन चौराहा पर कुछ लोगों में आपस में विवाद चल रहा था तेज तेज की आवाज आ रही थी। इतने में मार खाने वाला अज्ञात व्यक्ति राम भवन चौराहा से भागते हुए बड़गड़ी हाउस के बगल अपने पहचान के त्रिजुगी पंडित के यहां पीड़ित जा रहा था। रास्ते पर बैठे पत्रकार रिवेंदर सिंह व रंजन मिश्रा व संदीप सिंह शम्मी सिंह ,दीपक सिंह आदि अपने मोहल्ले के घर के पास बाहर एक तखत पर बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे तो भागता हुआ व्यक्ति मौके पर आकर वही खड़ा हो गया इतने में मारने वाले व्यक्ति भास्कर सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र स्व देवनारायण सिंह उसका पीछा करते आए ।उस अज्ञात व्यक्ति को इन बैठे लोगों के बीच कालर पकड़कर भास्कर सिंह ने गाली गलौज करते हुए एक बार फिर मारना शुरु कर दिया इतने में पत्रकार रिवेंदर सिंह से ना देखा गया और उसने भास्कर सिंह को कहा कि आखिर आप इसको क्यों मार रहे हो वह भी अपने दरवाजे पर,भास्कर सिंह ने अपना आपा खोया और पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गाली गलौज करते हुए लात से मारना शुरू कर दिया ,और कहा तू कौन होता बीच में पड़ने वाला हालांकि किसी तरह वहां पर मौजूद लोगों ने पत्रकार को छुड़ाया। किसी तरह से वहां से पत्रकार अपनी मोटरसाइकिल लेकर जान बचाकर भाग निकला ।जिसके बाद पत्रकार ने अपनी जान की सुरक्षा हेतू शंकरगढ़ थाने में तहरीर दी । तहरीर के बाद पुलिस ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच आरोपी की तलाश शुरू दी तब आरोपी मौके से वहां से भाग निकला। अज्ञात व्यक्ति व पत्रकार पर जान लेवा हमला को जांच पड़ताल के बाद भास्कर सिंह , उर्फ पप्पू सिंह के खिलाफ थाना शंकरगढ़ में कई संगीन धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया। वही यह चर्चा रही कि आखिर पत्रकार ने क्या गलती की वो तो एक अनजान व्यक्ति को मार खाने से बचाने की कोशिश की थी। आखिर क्यों आप उसको मार रहे हो ।अगर मानव धर्म के अनुसार अगर ऐसा ना हुआ होता तो अभी हाल ही में आपके सामने एक घटना की वीडियो वायरल हुआ था कि दिल्ली में एक नाबालिक लड़की को एक युवक बुरी तरह से चाकू से कई हमला कर मार डाला था और दस लोग तमाशा देख रहे थे तो आखिर ऐसा वहां पत्रकार ने क्या ग़लत किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment