तीन बच्चो को कूएं में फेंक खुद को लगायी आग,बच्चो की मौत, मां का उपचार जारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

तीन बच्चो को कूएं में फेंक खुद को लगायी आग,बच्चो की मौत, मां का उपचार जारी

#DRS NEWS 24Live
मिर्जापुर स्थित संतनगर थाना क्षेत्र के पचरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते शनिवार की सुबह एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद कमरे के अंदर जाकर खुद को आग लगा ली। घटना की खबर लगते ही स्वजन शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालकों को बचाने के लिए कुएं में उतरे ,लेकिन तब तक तीनों डूब चुके थे।
इनमें दो बेट‍ियां दो वर्षीय कृति व एक वर्षीय अनु के शव को कुएं से बरामद कर लिया गया है। जबकि बड़े बेटे आकाश की तलाश जारी है। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। ग्राम वासी अमरजीत कोल मजदूरी करने का कार्य करता था। पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
शुक्रवार की रात भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार की सुबह एक बार फिर विवाद होने पर पत्नी चंदा नाराज हो गई और अपने तीन बच्‍चों आठ वर्षीय आकाश, दो वर्षीय बेटी कृति व एक वर्षीय बेटी अनु को पास में मौजूद कुएं में ले जाकर बारी-बारी फेंक दिया। इसके बाद खुद कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद करके आग लगा ली। वही उसके तीनो बच्चे कुछ देर में डूब गए।कृति और अनु की मौत हो गई। दोनों के शव ग्रामीणों ने कुएं से न‍िकाल ल‍िए हैं। इस घटना से ग्राम वासी भी सकते में है

No comments:

Post a Comment