प्रयागराज। रिपोर्ट संदीप सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरे टेंपो में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो सवारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब छह लोग घायल हो गए। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर भारी भीड़ जमा हो गई। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मची चीख पुकार से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा गया,जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें एसआरएन रेफर कर दिया गया।शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे गौहनियां से एक टेंपो सवारियों को लादकर गौहनिया की तरफ से आ रही थी। हाईवे पर शिवराजपुर पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार एक ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो के परखचे उड़ गए और उसमे सवार लोग दूर जा गिरे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटना के बाद अफरातफरी मची रही। आननफानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। करीब आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक देख उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया तथा दोनों शवों को चीर घर भेज दिया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment