जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी घनश्यामपुर बाजार में SP ग्रामीण और CO बदलापुर SO बदलापुर चौकी प्रभारी घनश्यामपुर के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ,आभूषण की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिया गया, और बताया गया कि जो दुकानदार जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी जिनके पास लगा था उनका कैमरा ठीक है तो हमेशा चालू रखे अगर खराब हो गया है तो तुरंत सही करवायें, सख्त निर्देश है कि 24 घंटे कैमरा चालू करे
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment