भू माफियों का बढ़ता आतंक कार्रवाई के नाम पर मौन बैठे आला अधिकारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भू माफियों का बढ़ता आतंक कार्रवाई के नाम पर मौन बैठे आला अधिकारी

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट इंद्रसेन सिंह:जनपद के शंकरगढ़ क्षेत्र के बेनीपुर ग्राम सभा में एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जहां भू माफियाओं ने किस तरह से ग्राम समाज और आबादी एवं खरिहानी की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से दिन रात एक किए हुए हैं भू माफिया लगातार ग्राम समाज खलिहान, आबादी पर जमकर कब्जा करने में लगे हुए हैं इना भू माफियाओं के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
बारा तहसील प्रशासन ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है जिसके कारण भू माफियाओं का आतंक पूरे क्षेत्र में मकड़जाल की तरफ फैल चुका है एक तरफ शासन-प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ कई टीमों को गठित कर दिशा निर्देश देते हुए कब्जा मुक्त कराने की हुंकार भर रहा है यहीं हुंकार शंकरगढ़ थाना क्षेत्रों में भू माफियाओं के आगे बौना साबित होती दिखाई दे रही है कार्रवाई के नाम पर सुस्त अधिकारी
विभाग में बैठे आला अधिकारियों की बात की जाए तो देखने के लिए तो  दर्जन से अधिक अधिकारी हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर बौने बन जाते हैं अब देखना होगा कि लगातार हो रही ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालें भू माफिया बेनीपुर ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा के गिरोह के खिलाफ अधिकारी कार्रवाई करने के लिए कौन सा कदम उठाते हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment