चंद्रशेखर ने अपने ऊपर हमला स्वयं कराया- रघुराज सिंह - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चंद्रशेखर ने अपने ऊपर हमला स्वयं कराया- रघुराज सिंह

#DRS NEWS 24Live
चंद्रशेखर ने अपने ऊपर हमला स्वयं कराया- रघुराज सिंह
  


लखनऊ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले के बाद चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उनसे फोन तक करके नही पूछा और उनके ऊपर जातिगत फेक्टर को लेकर हमला हुआ है। चंद्रशेखर आजाद को दलाल कहकर संबोधित किया और कहा कि ऐसे दलालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोन नहीं करते। चंद्र शेखर के एक और कथन की उन्होंने शांति की अपील की है वरना देश में हालात खराब हो जाते। इस पर रघुराज सिंह ने कहा कि वह सहारनपुर में ही दंगा करा कर दिखाएं। उत्तर प्रदेश में दंगा कराने वाले सीधे ऊपर जाएंगे। चंद्रशखर आजाद ने अपने ऊपर से हमला कराया है ताकि उनको पुलिस सुरक्षा मिल सके। ऐसे लोगों को योगी सरकार सुरक्षा नहीं देगी।

No comments:

Post a Comment