आजमगढ: बरदह विद्युत उपकेंद्र बरदह मे हुए हादसे की जानकारी प्राप्त करने पहुंची। डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क ने । विभागीय अधिकारी सुधीर मल से वार्तालाप किया और मृतक संविदा लाइनमैन शिवानंद की आर्थिक सहायता एवं अन्य प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उप प्रभागीय अधिकारी दुख प्रकट करते हुए बताएं। इस घटना में एस एस ओ को तत्काल निलंबित कर दिया गया। और मृतक के इंश्योरेंस की प्रक्रिया प्रगति पर है। और सुरक्षा की बात करते हुए उन्होंने बताया कि। कंपनी को टेंडर दिया जाता है। जिसमें कंपनी द्वारा पूरी सुरक्षा उपकरण जैसे. ग्लैप्स, अर्थिंग चैन, सेफ्टी शूज, सेफ्टी बेल्ट, करंट डिटेक्टर,इत्यादि दिया जाना चाहिए। परंतु किसी लाइनमैन को दो- दो हेलमेट, दो - दो प्लायर के अतिरिक्त कुछ नहीं दिया मिला। जबकि विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कंपनी को लिखित अवगत कराया गया। पर आश्वासन मिला कि। जल्द सारे सुरक्षा उपकरण दिया जाएगा। एसडीओ मोहम्मदपुर ने बताया कि कुछ सुरक्षा उपकरण मैं और अपर अभियंता खुद की सैलरी से नेशनल डे पर वितरण करते हैं। अपर अभियन्ता बरदह ने बताया की जहां कार्य हुआ वहां एक क्रास लाइन एक पोल पर है। जिसका शटडाउन नहीं लिया गया था। और किसी जानवर का पोल से टक्कर हुआ। जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया। एसडीओ सुधीर मल ने बताया कि। बिजली हड़ताल के बाद कंपनी द्वारा अनुभवी लाइनमैन को हटाकर। नए लाइन मैन जिनको संबंधित जानकारी नहीं है वह रखे गए है। जिनके कारण दुर्घटना होने की पूरी संभावना है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment