महाभियान में भाजपा नगर मंडल में लाल दरवाजा स्टीमर घाट तक डोर टू डोर जनसंपर्क - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

महाभियान में भाजपा नगर मंडल में लाल दरवाजा स्टीमर घाट तक डोर टू डोर जनसंपर्क

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जनसम्पर्क महाभियान में आज भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय के साथ नगर मंडल मे लाल दरवाजा से स्टीमर घाट तक डोर टू डोर जनसंपर्क  किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों तथा योजनाओं के समर्थन में 9090902024 पर मिस्ड कॉल किया गया।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे  जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व के शिर्ष पर स्थापित हो जाएगा जिस तरह से विदेश की धरती पर भारत का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है यह देश और भारतीयों के लिए गर्व कि बात है। लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि  योजनाएं प्रत्येक सरकार में बनती रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिन योजनाओं के माध्यम से देश के सबसे कमजोर और जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेद भाव तथा बिना रिसाव लाभ मिला है उससे देश और समाज कि स्थिति में गुणवत्ता पूर्ण परिवर्तन आया है।
इस अवसर पर महामंत्री प्रवीण सिंह  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल  सुनील गुप्ता गुड्डू केसरी रासबिहारी राय अभिनव सिंह  गर्वजीत सिंह हेमंत त्रिपाठी  अजय कुशवाहा नंदू कुशवाहा  काकू सिंह  शिवम त्रिपाठी  नितिन अग्रहरी सुधीर केसरी  सोमेश राय एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment