हमीरपुर:रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:जनपद में राठ क्षेत्र के ग्राम बहगांव के पास स्थित सरसेड़ा बांध में एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक साधू के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक साधू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक साधु की शिनाख्त मुस्करा थाने के बिहूनी कलां बडा डेरा गांव निवासी जगभान 48 पुत्र नंदन सिंह लोधी के रूप में हुई। साधु की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार, बिहूनी कलां गांव निवासी जगभान 48 वर्ष पुत्र नंदन सिंह लोधी करीब 12 साल पहले सन्यास लेकर साधु बन गया था। तब से वह बाहर ही घूमता फिरता रहता था। जगभान के भाई जयराम ने बताया कि जगभान बीते एक सप्ताह पहले बहगांव स्थित अपने फूफा गंगादीन के घर गया था। बीते तीन दिन पहले जगभान अपने फूफा गंगादीन से घर जाने की बात कहकर वहां से चला गया था।इसके बाद सरसेड़ा बांध में जगभान का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बांध के तट पर साधु के कपडे़ आदि सामान रखा था। कपड़ों में रूपए भी रखे मिले। गले में मछली फंसाने वाला जाल भी लिपटा हुआ था। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।बताया कि साधु जगभान शादी शुदा था। कभी कभार वह अपनी मां और अपने बच्चों से मिलने गांव आया जाया करता था। साधु की मां केसर का बीते 16 फरवरी को निधन हो गया था। उस दौरान वह गांव आया हुआ था। मुस्करा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment