जौनपुर जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे के गोमती मार्केट में भागवत चिकित्सा केंद्र में गुरुवार के दिन एक गर्भवती महिला प्रसव हेतु आई थी । जिसकी डॉक्टर की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार के दिन मौत हो गई । परिजनों ने शव क़ो अस्पताल पर रखकर हंगामा करने लगे। पुलिस के समझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू देवी उम्र 26 वर्ष पुत्री स्वर्गीय मंगरू गौतम निवासी पुरेंव वैदा को गुरुवार के दिन प्रसव पीड़ा से दर्द होने लगा। परिजनों के साथ गांव की ही आशा कार्यकर्ती किरन देवी ने जलालपुर कस्बे में स्थित गोमती मार्केट में प्राइवेट चिकित्सालय भागवत चिकित्सा केन्द्र में डा रोली यादव के यहां ले आई ।
परिजनों के अनुसार डाक्टर द्वारा नार्मल डिलेवरी कराने की बात कहकर 17 हजार रुपए दवा व जांच के नाम पर ले लिया। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि नार्मल डिलेवरी नहीं हो सकती । इसका आपरेशन करना पड़ेगा ।और उन्होंने रात्रि में ही आपरेशन करके एक बच्ची को पैदा करवाया ।
आपरेशन के दौरान अंजू की तबियत बिगड़ने लगी अधिक मात्रा में रक्त श्राव होने के कारण उसकी स्थिति गम्भीर हो गयी तब डा रोली के कहने पर परिजन जौनपुर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ले गये जहां पर डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।परिजनों ने शव को लेकर वापस भागवत चिकित्सा केन्द्र आए और हंगामा करने लगे। डाक्टर रोली ने हंगामा देख नवजात शिशु सहित एक महिला को अंदर बन्द करके फरार हो गयी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस तथा सीएचसी अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गेट में बन्द ताले को तुड़वाकर नवजात शिशु एवं महिला को बाहर निकाला ।और नवजात शिशु को सीएचसी रेहटी की देखरेख में भेजवा दिए ।
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस इंस्पेक्टर राम सरीख गौतम ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू देवी उम्र 26 वर्ष पुत्री स्वर्गीय मंगरू गौतम निवासी पुरेंव वैदा को गुरुवार के दिन प्रसव पीड़ा से दर्द होने लगा। परिजनों के साथ गांव की ही आशा कार्यकर्ती किरन देवी ने जलालपुर कस्बे में स्थित गोमती मार्केट में प्राइवेट चिकित्सालय भागवत चिकित्सा केन्द्र में डा रोली यादव के यहां ले आई ।
परिजनों के अनुसार डाक्टर द्वारा नार्मल डिलेवरी कराने की बात कहकर 17 हजार रुपए दवा व जांच के नाम पर ले लिया। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि नार्मल डिलेवरी नहीं हो सकती । इसका आपरेशन करना पड़ेगा ।और उन्होंने रात्रि में ही आपरेशन करके एक बच्ची को पैदा करवाया ।
आपरेशन के दौरान अंजू की तबियत बिगड़ने लगी अधिक मात्रा में रक्त श्राव होने के कारण उसकी स्थिति गम्भीर हो गयी तब डा रोली के कहने पर परिजन जौनपुर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में ले गये जहां पर डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।परिजनों ने शव को लेकर वापस भागवत चिकित्सा केन्द्र आए और हंगामा करने लगे। डाक्टर रोली ने हंगामा देख नवजात शिशु सहित एक महिला को अंदर बन्द करके फरार हो गयी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस तथा सीएचसी अधीक्षक डा आलोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गेट में बन्द ताले को तुड़वाकर नवजात शिशु एवं महिला को बाहर निकाला ।और नवजात शिशु को सीएचसी रेहटी की देखरेख में भेजवा दिए ।
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस इंस्पेक्टर राम सरीख गौतम ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
No comments:
Post a Comment