गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि दिनांक 06.06.2023 को रात्रि को समय करीब 02.30 बजे श्रीमती नन्दनी यादव पत्नी विकास यादव उर्फ विक्की निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर सैदपुर गाजीपुर को थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार मिश्रा पुलिस दल बल के साथ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर से उठाकर गाजीपुर को लाते समय रास्ते में मृतका नन्दनी से नोक झोक की गयी व नन्दनी की मृत्यु हो गयी। जिसकी मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर के कार्यालय आदेश दिनांक 06.06.2023 द्वारा अपर जिलाधिकारी वि0रा0 गाजीपुर को प्रकरण की जॉच कर एक पक्ष के अन्दर जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 गाजीपुर द्वारा उक्त आदेश के क्रम में जॉच प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। न्यायिक जॉच के लिए जनपद न्यायाधीश गाजीपुर से अनुरोध हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment