हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:ज़िले में सुमेरपुर थाना कस्बे में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने आस पास की आधा दर्जन दुकानों को जला कर राख कर दिया है। आग की चपेट में आकर फर्नीचर, गल्ले की दुकान, सब्जी वा सैलून की दुकान जली हैं। आग इतनी भीषण थी की दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी, जिसके बाद काबू पाया जा सका।आग लगने की यह घटना सुमेरपुर कस्बे में पशु बाज़ार के पास की है। यहां दुकानों के बीच में ट्रांसफार्मर लगा है। जिससे बीती रात चिंगारी निकली, जिससे पास की एक दुकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि मामला देर रात का था, इसलिए दुकानदारों को देर में सूचना मिल सकी। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया है। लेकिन जब तक आग बुझाई जा सकी, तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। व्यापार मंडल के नेता महेश गुप्ता और दुकानदार राजेंद्र सिंह ने बताया की जो दुकानें जली हैं, उसमें फर्नीचर, सब्जी, सैलून और गल्ला की दुकानें थीं। ऐसे में रोज़ कमाने खाने वाले इन दुकानदारों के सामने रोज़ी रोटी की परेशानी खड़ी हो गई है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment