आजमगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:जिले के फूलपुर तहसील पवई ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा कछरा मे और तमाम गांव में सरकार जहां पानी की सुविधा घर घर पहुंचाने का कार्य कर रही है वहीं पर कुछ ठेकेदार अपने काम को करने में बहुत ही लापरवाही बरत रहे हैं ठेकेदार द्वारा कार सही ढंग से ना कराए जाने पर लोगों में असुविधा एवं दुर्घटना का डर बना हुआ है जिस सड़क को या जिस सड़क के किनारे से नाली बनाकर पाइप डाल रहे हैं या वह हाईवे का किनारा हो या पगडंडी खड़ंजा या पीडब्ल्यूडी की सड़क जिसको काम करने के बाद भी पाइप डालने के बाद भी बंद नहीं कर रहे हैं मेन सड़क भी कई जगह जिस पर लोगों का 24 घंटे आना जाना लगा रहता है दिन के उजाले एवं रात के अंधेरे में उसमें भी इतनी लापरवाही से लोगों के जानमाल का खतरा ना देखते हुए दुर्घटना को बढ़ाते हुए यह सब ऐसे काम कर रहे हैं कि इन्हें लगता है की हम सरकारी काम कर रहे हैं कोई हमें बोलेगा नहीं सभी गांव वालों का कहना है की सुविधा ही कहीं असुविधा ना बन जाए जितना इनके पास व्यवस्था हो उतना ही काम पूरा करते जाएं कई जगहों पर पाइप डालने के बाद भी आठ 10 दिन से गड्ढे खुले ही हैं सड़के टूटी की टूटी पड़ी हुई है सड़के टूटी की टूटी पड़ी हुई है
डीआरएस न्यूज़ 24 लाइव
No comments:
Post a Comment