जौनपुर चन्दवक ।स्थानीय थाना क्षेत्र के खुज्झी मार्ग के कछवन मोड पर एक अज्ञात युवक का शव बुद्धवार की सुबह पेड़ से लटकता मिला घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई।
स्थानीय लोगो के अनुसार आते जाते राहगीरों की नजर पेड़ से लटकती युवक के शव पर पड़ी देखते ही देखते घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई लोगो की भीड़ घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गई भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लाकर पहचान करने में जुट गई मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।खबर लिखे जाने तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
चंदवक क्षेत्र अंतर्गत लगभग एक माह से मिल रही अज्ञात शवों से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हैं बता दे कि अकेले गोमती पुल पर तीन शव मिले जिसमे एक युवक का शव पुल के रस्सी के सहारे लटकता मिला तो दूसरा एचडीएफसी संविदा कर्मी की गोली लगने से मृत्यु हुई थी जिसका शव पुल के नीचे मिला था व तीसरा अज्ञात शव गोमती नदी में तैरता मिला व चौथा शव लेवरुआ गांव में मिला तो पांचवा शव अइलिया पुलिया के नीचे मिला और छठवां शव कछवन मोड़ पर पेड़ से लटकता युवक का शव मिला साथ ही पतरही क्षेत्र अंतर्गत कोपा नहर के पास खेत में अज्ञात बाइक अधजली अवस्था में मिली थी।
बहरहाल अज्ञात शवों में चार शव की पहचान कर ली गई थी।बाकी दो शवों की पहचान नही हो सकी है।क्षेत्र में मिल रही शव हत्या है या फिर आत्महत्या है इसकी पुष्टि चंदवक पुलिस अब तक नही कर सकी है क्षेत्र में अज्ञात शवों के मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार
drs न्यूज़ नेटवर्क।
स्थानीय लोगो के अनुसार आते जाते राहगीरों की नजर पेड़ से लटकती युवक के शव पर पड़ी देखते ही देखते घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई लोगो की भीड़ घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गई भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लाकर पहचान करने में जुट गई मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।खबर लिखे जाने तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
चंदवक क्षेत्र अंतर्गत लगभग एक माह से मिल रही अज्ञात शवों से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हैं बता दे कि अकेले गोमती पुल पर तीन शव मिले जिसमे एक युवक का शव पुल के रस्सी के सहारे लटकता मिला तो दूसरा एचडीएफसी संविदा कर्मी की गोली लगने से मृत्यु हुई थी जिसका शव पुल के नीचे मिला था व तीसरा अज्ञात शव गोमती नदी में तैरता मिला व चौथा शव लेवरुआ गांव में मिला तो पांचवा शव अइलिया पुलिया के नीचे मिला और छठवां शव कछवन मोड़ पर पेड़ से लटकता युवक का शव मिला साथ ही पतरही क्षेत्र अंतर्गत कोपा नहर के पास खेत में अज्ञात बाइक अधजली अवस्था में मिली थी।
बहरहाल अज्ञात शवों में चार शव की पहचान कर ली गई थी।बाकी दो शवों की पहचान नही हो सकी है।क्षेत्र में मिल रही शव हत्या है या फिर आत्महत्या है इसकी पुष्टि चंदवक पुलिस अब तक नही कर सकी है क्षेत्र में अज्ञात शवों के मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार
drs न्यूज़ नेटवर्क।
No comments:
Post a Comment