जिला योजना समिति के सदस्य के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी: डीएम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिला योजना समिति के सदस्य के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी: डीएम

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी  जि0यो0स0  आर्यका अखौरी ने बताया है कि जिला गाजीपुर में नगरीय निकायों  नगर पालिका परिषद नगर पंचायत  के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार निर्धारित संख्या में सदस्य सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है। अनारक्षित वर्ग- शून्य  अनारक्षित वर्ग (महिला)-01 अनुसूचित जाति-शून्य  अनुसूचित जाति (महिला)-शून्य  अन्य पिछड़ा वर्ग-01  अन्य पिछड़ा वर्ग महिला-शून्य । जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने उक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी को सार्वजनिक नोटिस दिया है। नाम निर्देशन पत्र अधोहस्ताक्षरी को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान आर0टी0आई0  गाजीपुर के सभाकक्ष स्थल पर दिनांक 17 जून  2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह् 04.00 बजे तक दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की जॉच का काम क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान आर0टी0आई0  गाजीपुर के सभाकक्ष स्थल पर दिनांक 17 जून  2023 को अपरान्ह् 04.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो वह दिनांक 21 जून 2023  पूर्वान्ह् 11.00 बजे से अपरान्ह् 03.00 बजे तक  को स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है। यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान दिनांक 25 जून  2023 को पूर्वान्ह् 08.00 बजे से अपरान्ह् 03.00 बजे के बीच होगा। मतगणना दिनांक 25 जून 2023 को अपरान्ह् 03.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-2 दिनांक 10.06.2023 से 17.06.2023 तक पूर्वान्ह्11.00 बजे से अपरान्ह् 03.00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के जिला निर्वाचन कार्यालय  पंचायत एवं नगरीय निकाय  विकास भवन  से प्राप्त किये जा सकते है। उपरोक्त निर्वाचन उ0प्र0 जिला योजना समिति नियमावली 2008 के अनुसार सम्पन्न होगा। उक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त समय सारणी के अनुसार नामांकन नामांकन पत्रों की जांच उम्मीदवारी वापसी मतदान और मतगणना का कार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान आईटीआई के सभाकक्ष में संपन्न होगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment