जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर नगर क्षेत्र के वार्ड नं. 11 भलुआहीं गांव में रात आयी एक बारात में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट तथा हर्ष फायरिंग के दौरान एक लाइसेंसी पिस्टल गायब हो गई। पुलिस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज कर पिस्टल की तलाश में जुटी है। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।
तेजीबाजार थाना क्षेत्र के भोसिला (पनिक का पूरा ) गांव निवासी लोदी राम बिंद के पुत्र दिलीप की बारात भलुआही गांव निवासी झगड़ू राम बिंद के यहां आयी थी। जलपान के बाद द्वारपूजा की तैयारी को लेकर डीजे पर डांस चल रहा था द्वारपूजा की तैयारी को लेकर डीजे पर डांस चल रहा था। घराती-बाराती दोनों तरफ से डांस में जुटे थे। इसी बीच बारात में आये एक शस्त्र लाइसेंसी सुमित उपाध्याय पुत्र रमाशंकर निवासी भोसिला थाना तेजीबाजार की पिस्टल लेकर उसका पड़ोसी मनीष उपाध्याय पुत्र रमापति हर्ष फायरिंग करने लगा। उधर डीजे पर डांस को लेकर घराती-बराती आपस में भिड़े थे। इसी बीच सुमित की पिस्टल किसी के हाथ लग गयी। पिस्टल गायब होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। लाइसेंसी तत्काल थाने पर पहुंचकर पिस्टल गायब होने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। जहां सोनू बिंद पुत्र भारत बिंद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बारात में आये सुमित उपाध्याय की पिस्टल लेकर मनीष उपाध्याय हर्ष फायरिंग कर रहा था। जिसका वीडियो भी ग्रामीणों ने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। पुलिस ने सुमित और मनीष के ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गायब पिस्टल की खोजबीन में जुटी ! इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि गायब पिस्टल की तलाश में कई टीमें गठित कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment